ASHUTOSH AWASTHI
संगणक शिक्षक/कार्यालय सहायक
श्री आशुतोष अवस्थी जी पारंपरिक संस्कृत अध्ययन की प्रखर पृष्ठभूमि वाले समर्पित आचार्य हैं। आपने संस्कृत साहित्य में स्नातकोत्तर उपाधि महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट से प्राप्त की है। स्नातक शिक्षा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) से पूर्ण की तथा शिक्षक प्रशिक्षण बी.एड. पुनः ग्रामोदय विश्वविद्यालय से किया। संस्कृत भाषा, वेद, साहित्य-परंपरा एवं शास्त्रीय पद्धति में उनकी गहरी रुचि तथा शिक्षण में सौम्य, प्रेरणादायक शैली उन्हें विद्यार्थियों के बीच अत्यंत प्रिय बनाती है।